World Cup 2019 IND vs BAN: Yuvraj Singh-Kevin Pietersen fight over Rohit Sharma’s ton|वनइंडिया हिंदी

2019-07-02 45

Yuvraj Singh and Kevin Pietersen involved in hilarious Twitter banter over Rohit Sharma’s century, Pietersen, who has been backing England to win the title since the first day, was reminded by Yuvraj that his words will come true only after England will qualify for the semi-finals. With five wins in eight matches so far, England haven’t qualified for the semi-finals as of now. A loss in their last match against New Zealand at Chester-le-Street tomorrow will make things difficult for the hosts.

रोहित शर्मा के शानदार 26वें शतक के बाद युवराज सिंह ने उनको बधाई देने का कोई मौका नहीं छोड़ा, युवराज सिंह ने रोहित शर्मा के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, 'और इसी के साथ रोहित शर्मा आईसीसी मैन ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी की और नजदीक पहुंचे. हिटमैन आप शानदार हो टूर्नामेंट में चौथा शतक, बहुत खूब खेले चैंपियन ,युवराज सिंह के इस ट्वीट पर केविन पीटरसन ने उनको छेड़ने का कोई मौका नहीं गवांया और युवी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, नहीं इंग्लैंड विश्व कप जीतने वाला हैं, पाई चकर ।

#WorldCup2019 #INDvsBAN #YuvrajSingh #KevinPeiterson